अयोध्या की सांस्कृतिक चौहद्दी
अयोध्या नगर से बाहर निकले तो चौरासी कोसी परिक्रमा के बीच ६५ ऐसे स्थल चिन्हित किए गए थे जिन्हें तीर्थ के रूप में मान्यता है। इनमें वैतरणी कुंड, सूर्यकुंड, नरकुंड, नारायण कुंड, रति कुंड, कुसुमायुध कुंड, दुर्गा कुंड, मंत्रेश्वर कुंड, गिरिजा कुंड, श्री सरोवर, बड़ी देवकाली, निर्मली कुंड, गुप्तार...